नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक कारकों की वजह से बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 462 रुपए उछलकर 42,339 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने यह जानकारी दी। सोने की तरह चांदी भी 1047 रुपए की तेजी के साथ 48,652 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि मंगलवार को सोने की कीमत 41,877 रुपए प्रति दस ग्राम थी। चांदी का भाव भी 47,605 प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
पटेल ने कहा कि मजबूत अंतरराष्ट्रीय कीमतों के बल पर दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 462 रुपए उछलकर 42,000 रुपए के स्तर को पार कर गया। विवाह सीजन की मजबूत मांग और वैश्विक स्तर पर सोने की मजबूत कीमतों से आज दिन में सोने की कीमतों में जोरदार उछाल आया।
पटेल ने कहा कि कोरोनावायरस की वजह से एप्पल द्वारा मार्च 2020 तिमाही में अपने राजस्व अनुमान के लक्ष्य को पूरा न होने की चेतावनी के बाद निवेशकों द्वारा सुरक्षित निवेश के लिए सोने की खरीद करने से भी कीमतों को बल मिला है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। सोना 1606.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.32 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते हुए देखी गई।