नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी और रुपये के मूल्य में आई गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 129 रुपये की तेजी के साथ 46,286 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,157 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके विपरीत चांदी की कीमत 120 रुपये की गिरावट के साथ 60,369 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,489 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।
विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार के आरंभिक कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे घटकर 75.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,757 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 22.56 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि शुक्रवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,757 डॉलर प्रति औंस हो गई, जिससे सोने की कीमतों में मजबूती आई।
सोना वायदा भाव में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 179 रुपये बढ़कर 47,230 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 179 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत बढ़कर 47,230 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 13,345 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने की वजह से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,758.10 डॉलर प्रति औंस हो गई।
चांदी वायदा कीमत में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 16 रुपये की गिरावट के साथ 61,728 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 16 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत घटकर 61,728 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 10,674 लॉट के लिये सौदे किये गये। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22.59 डॉलर प्रति औंस रह गया।
कच्चा तेल वायदा कीमतों में गिरावट
कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत तीन रुपये की हानि के साथ 6,104 रुपये प्रति बैरल रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत तीन रुपये अथवा 0.05 प्रतिशत की हानि के साथ 6,104 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 9,230 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के कारण व्यापारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में कच्चा तेल कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 80.64 डॉलर प्रति बैरल हो गया। इस बीच वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.26 प्रतिशत बढ़कर 83.87 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
एल्युमीनियम वायदा कीमतों में तेजी
हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 244.80 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये एल्युमीनियम का भाव 4.70 रुपये यानी 0.8 प्रतिशत बढ़कर 244.80 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 1,594 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग बढ़ने के कारण व्यापारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में एल्युमीनियम कीमतों में तेजी आई।
यह भी पढ़ें: दशहरा का उपहार, 9499 रुपये में लॉन्च हुआ नया धासूं फोन
यह भी पढ़ें: राज्य सरकारों की खुली पोल, उपभोक्ताओं के लिए कटौती कर ऊंचे दाम पर बेच रहे हैं बिजली
यह भी पढ़ें: भारत के अदाणी ग्रुप ने लिया पाकिस्तान, ईरान और अफगानिस्तान पर बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें: OMG। LPG रसोई गैस सिलेंडर हुआ 2657 रुपये का, मचा हाहाकार
यह भी पढ़ें: MG Motor ने किया SUV Astor की कीमत का खुलासा, जानिए कब से शुरू होगी बुकिंग