Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोने की कीमतों में 50 रुपए की मामूली उछाल, चांदी हुई 300 रुपए किलो महंगी

सोने की कीमतों में 50 रुपए की मामूली उछाल, चांदी हुई 300 रुपए किलो महंगी

इंडस्ट्रीयल और सिक्का बनाने वालों की मांग के चलते चांदी 300 रुपए की तेजी के साथ 39,600 रुपए प्रकि किलो पर पहुंच गई। सोने में 50 रुपए की तेजी देखने को मिली।

Dharmender Chaudhary
Published on: January 03, 2017 16:18 IST
सोने की कीमतों में 50 रुपए की मामूली उछाल, चांदी हुई 300 रुपए किलो महंगी- India TV Paisa
सोने की कीमतों में 50 रुपए की मामूली उछाल, चांदी हुई 300 रुपए किलो महंगी

नई दिल्ली। सोमवार की सुस्त शुरुआत के बाद आज सोने की कीमतों में मामूली उछाल देखने को मिली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 50 रुपए चढ़कर 28,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट में तेजी और घरेलू स्तर पर ज्वैलर्स की छुटपुट खरीदारी से सोने की कीमतों को सहारा मिला है। वहीं इंडस्ट्रीयल और सिक्का बनाने वालों की मांग के चलते चांदी 300 रुपए की तेजी के साथ 39,600 रुपए प्रकि किलो पर पहुंच गई।

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि मजबूत ग्लोबल संकेत और घरेलू स्तर पर ज्वैलर्स की खरीदारी से सोने में तेजी देखने को मिली है। हालांकि, आगे भी कीमतों में तेजी जारी रहेगी इस पर संशय बना हुआ है। सिंगापुर में सोना 0.50 फीसदी की उछाल के साथ 1156.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

सोने में मामूली उछाल

  • मंगलवार को सोने में 50 रुपए की तेजी दर्ज
  • दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत क्रमश: 28,350 और 28,200 रुपए प्रति 10 ग्राम
  • 2016 के आखिरी दिन (शनिवार) को सोने में 200 रुपए की गिरावट दर्ज की गई।
  • गिन्नी बिना किसी बदलाव के 24,000 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए।

तस्‍वीरों के जरिए जानिए गोल्‍ड से जुड़े कुछ अद्भुत तथ्‍य

Cheque numbers

Gold2   IndiaTV Paisa

Gold-1 (1)   IndiaTV Paisa

gold3 (1)   IndiaTV Paisa

gold5   IndiaTV Paisa

gold4   IndiaTV Paisa

चांदी की कीमतों में भी तेजी

  • नए साल के पहले दिन चांदी में 300 रुपए की तेजी देखने को मिली।
  • दिल्ली में चांदी तैयार की कीमत 39,600 रुपए प्रति किलो रही।
  • साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 345 रुपए की तेजी के साथ 39,540 रुपए प्रति किलो पर बंद हुए।
  • चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 70,000 रुपए और बिकवाल 71,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बंद हुई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement