मुंबई। देश में फरवरी के दौरान सोने का आयात बढ़कर 50 टन पहुंच गया है जो कि पिछले साल के मुकाबले 82 फीसदी अधिक है। फरवरी 2016 में 27.4 टन Gold इंपोर्ट हुआ था। कंसल्टेंसी फर्म जीएफएमएस (GFMS) ने बुधवार को कहा कि वेडिंग सीजन के कारण ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से सोने की मांग बढ़ी है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी उपभोक्ता देश में सोने का आयात बढ़ने से ग्लोबल स्तर पर कीमतों को सहारा मिलेगी। हालांकि, सोने का आयात बढ़ने से ट्रेड डेफिसिट का बोझ बढ़ेगा।
जीएफएमएस के एक सीनियर एनालिस्ट सुधीश नामबैथ ने कहा कि कैश की किल्लत कम होने और शादियों के कारण फरवरी में सोने का आयात बढ़ा है। नवंबर 2016 में प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन पर लगाम लगाने के लिए 500 और 1000 रुप एका नोट बंद करने का फैसला किया था। नोटबंदी से देश में कैश की किल्लत हो गई थी, लेकिन अब हालात सुधर गए हैं।
कोलकाता स्थित नेमिचंद बामलवा एंड संस के पार्टनर बच्छराज बामलवा ने कहा कि कैश की सप्लाई समान्य हो गई है। वहीं, शादी का सीजन भी इसकी वजह से सोने की रिटेल मांग बढ़ी है। उन्होंने कहा कि कीमतों में आई तेजी के कारण मार्च में सोने का आयात घट सकता है।
तीन महीने में 9 फीसदी महंगा हुआ सोना
- बुधवार को दिल्ली में गोल्ड फ्यूचर 29,380 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया।
- दिसबंर में भाव 26,862 रुपए प्रति 10 ग्राम था
- यानी पिछले तीन महीने के दौरान सोना 9 फीसदी महंगा हो चुका है।
- 2016 में सोने का आयात 2015 के मुकाबले 44 फीसदी घटकर 510.4 टन रह गया था