Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. फरवरी में 82 फीसदी बढ़ा सोने का आयात, भारत आया 50 टन गोल्ड

फरवरी में 82 फीसदी बढ़ा सोने का आयात, भारत आया 50 टन गोल्ड

देश में फरवरी के दौरान Gold इंपोर्ट बढ़कर 50 टन पहुंच गया है जो कि पिछले साल के मुकाबले 82 फीसदी अधिक है। फरवरी 2016 में 27.4 टन सोना आयात हुआ था।

Dharmender Chaudhary
Published : March 01, 2017 15:41 IST
GFMS Report: फरवरी में 82 फीसदी बढ़ा Gold इंपोर्ट, भारत आया 50 टन सोना
GFMS Report: फरवरी में 82 फीसदी बढ़ा Gold इंपोर्ट, भारत आया 50 टन सोना

मुंबईदेश में फरवरी के दौरान सोने का आयात बढ़कर 50 टन पहुंच गया है जो कि पिछले साल के मुकाबले 82 फीसदी अधिक है। फरवरी 2016 में 27.4 टन Gold इंपोर्ट हुआ था। कंसल्टेंसी फर्म जीएफएमएस (GFMS) ने बुधवार को कहा कि वेडिंग सीजन के कारण ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से सोने की मांग बढ़ी है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी उपभोक्ता देश में सोने का आयात बढ़ने से ग्लोबल स्तर पर कीमतों को सहारा मिलेगी। हालांकि, सोने का आयात बढ़ने से ट्रेड डेफिसिट का बोझ बढ़ेगा।

जीएफएमएस के एक सीनियर एनालिस्ट सुधीश नामबैथ ने कहा कि कैश की किल्लत कम होने और शादियों के कारण फरवरी में सोने का आयात बढ़ा है। नवंबर 2016 में प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन पर लगाम लगाने के लिए 500 और 1000 रुप एका नोट बंद करने का फैसला किया था। नोटबंदी से देश में कैश की किल्लत हो गई थी, लेकिन अब हालात सुधर गए हैं।

कोलकाता स्थित नेमिचंद बामलवा एंड संस के पार्टनर बच्छराज बामलवा ने कहा कि कैश की सप्लाई समान्य हो गई है। वहीं, शादी का सीजन भी इसकी वजह से सोने की रिटेल मांग बढ़ी है। उन्होंने कहा कि कीमतों में आई तेजी के कारण मार्च में सोने का आयात घट सकता है।   

तीन महीने में 9 फीसदी महंगा हुआ सोना

  • बुधवार को दिल्ली में गोल्ड फ्यूचर 29,380 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया।
  • दिसबंर में भाव 26,862 रुपए प्रति 10 ग्राम था
  • यानी पिछले तीन महीने के दौरान सोना 9 फीसदी महंगा हो चुका है।
  • 2016 में सोने का आयात 2015 के मुकाबले 44 फीसदी घटकर 510.4 टन रह गया था

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement