मुंबई। इस साल मई में सोने का आयात (गोल्ड इंपोर्ट) पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4 गुना बढ़कर 103 टन पर पहुंच गया। कंसल्टैंसी फर्म जीएफएमएस के मुताबिक ज्वैलर्स ने एक जुलाई से जीएसटी लागू होने से पहले अपनी इनवेंट्री और स्टॉक को बढ़ाने के लिए खरीद को बढ़ा दिया है।
अप्रैल के अंतिम सप्ताह में अक्षय तृतिया मनाई गई थी, भारत में इस दिन सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है। मई 2016 में भारत ने 25.3 टन सोने का आयात किया था। मुंबई में एक निजी बैंक के डीलर ने कहा कि कुछ ज्वैलर्स अधिक जीएसटी रेट के डर से बहुत अधिक सोना खरीद कर अपनी इनवेंट्री बढ़ा रहे थे।
शनिवार को सरकार ने जीएसटी के तहत सोने पर 3 प्रतिशत टैक्स लगाने को मंजूरी दी है, जो कि उद्योग के अनुमान से कम है। उद्योग जगत का अनुमान था कि यह 5 प्रतिशत रहेगा। 2017 के पहले पांच महीनों में सोने का आयात एक साल पहले की तुलना में 144 प्रतिशत बढ़कर 424.1 टन पर पहुंच गया है।