Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. FY17 में सोने का आयात 13.5 प्रतिशत घटा, 27.4 अरब डॉलर का गोल्‍ड आया देश में

FY17 में सोने का आयात 13.5 प्रतिशत घटा, 27.4 अरब डॉलर का गोल्‍ड आया देश में

समाप्त वित्त वर्ष 2016-17 में सोने का आयात 13.5 प्रतिशत घटकर 27.4 अरब डॉलर रह गया। इससे वर्ष के दौरान चालू खाते के घाटे पर अंकुश रखने में मदद मिली है।

Abhishek Shrivastava
Updated : May 30, 2017 20:59 IST
FY17 में सोने का आयात 13.5 प्रतिशत घटा, 27.4 अरब डॉलर का गोल्‍ड आया देश में
FY17 में सोने का आयात 13.5 प्रतिशत घटा, 27.4 अरब डॉलर का गोल्‍ड आया देश में

नई दिल्ली। देश में समाप्त वित्त वर्ष 2016-17 में सोने का आयात 13.5 प्रतिशत घटकर 27.4 अरब डॉलर रह गया। इससे वर्ष के दौरान चालू खाते के घाटे पर अंकुश रखने में मदद मिली है। इससे पिछले वर्ष इस कीमती धातु का कुल आयात 31.7 अरब डॉलर का हुआ था।

उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम में नरमी आयात में गिरावट की विभिन्न वजह में से एक रही है। सोने का आयात कम होने से पिछले वित्त वर्ष के दौरान व्यापार घाटा कम होकर 105.7 अरब डॉलर रह गया, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह घाटा 118.7 अरब डॉलर का था।

पिछले वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर की अवधि में चालू खाते का घाटा एक साल पहले की इसी अवधि के 1.4 प्रतिशत से घटकर आधा यानी 0.7 प्रतिशत रह गया। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक मात्रा के लिहाज से देश में अप्रैल से जनवरी अवधि में कुल 560.32 टन सोने का आयात किया गया। इसके मुकाबले 2015-16 में समूचे वर्ष के दौरान 968.06 टन और 2014-15 में 915.47 टन सोने का आयात किया गया।

सोने पर वर्तमान में 10 प्रतिशत आयात शुल्क लागू है। रत्न एवं आभूषण उद्योग के साथ-साथ वाणिज्य मंत्रालय समय-समय पर वित्त मंत्रालय से आयात शुल्क में कटौती की मांग करता रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement