नई दिल्ली। विदेशों में मजबूत रुख के बीच स्थानीय ज्वेलर्स की लगातार खरीदी की वजह से बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 150 रुपए बढ़कर इस साल के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। सोने का नया भाव 32,500 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है। हालांकि औद्योगिक इकाइयों की कमजोर मांग की वजह से चांदी आज 20 रुपए टूटकर 39,730 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि विदेशों में मजबूत रुख के साथ ही त्योहारी और वैवाहिक सीजन की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय ज्वेलर्स की निरंतर खरीदारी से सोने की कीमत इस साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। सिंगापुर में सोने की कीमत 0.11 प्रतिशत उछलकर 1232.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। मंगलवार को इसने 1239.68 डॉलर प्रति औंस का स्तर छुआ था, जो 17 जुलाई के बाद सबसे ऊंचा स्तर था। भू-राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितता ने कीमती धातु की मांग सुरक्षित निवेश के लिए बढ़ा दी है। चांदी भी 0.17 प्रतिशत उछलकर 14.83 डॉलर प्रति औंस हो गई।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 150-150 रुपए उछलकर क्रमश: 32,500 रुपए और 32,350 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। यह इस साल का सबसे ऊंचा स्तर है। मंगलवार को सोने में 130 रुपए की तेजी आई थी। 15 मई को सोने का भाव 32,450 रुपए प्रति दस ग्राम था। गिन्नी का भाव भी 100 रुपए बढ़कर 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम हो गया।
दूसरी ओर चांदी हाजिर का भाव 20 रुपए घटकर 39,730 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 50 रुपए घटकर 39,010 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। हालांकि चांदी सिक्कों का भाव 100 रुपए बढ़कर 76,000 रुपए खरीद और 77,000 रुपए बिकवाल प्रति सैकड़ा हो गया।