नई दिल्ली। रूस और उत्तर कोरिया के साथ अमेरिका का तनाव बढ़ने से सोने की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिली है। सुरक्षित निवेश के लिए मांग बढ़ने से सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 महीने और घरेलू बाजार में 1 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 410 रुपए की भारी बढ़ोतरी के साथ 29,760 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं चांदी के भाव 925 रुपए उछलकर 42,000 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गए। चांदी 42,750 रुपए प्रति किलो हो गई है।
पांच महीने के उच्चतम स्तर पर सोना
बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 5 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। मंगलवार को सोने की कीमतों में करीब 2 फीसदी की उछाल दर्ज की गई थी। रूस और उत्तर कोरिया के साथ अमेरिकी संबंधों में तनाव के कारण सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग बढ़ी है। कारोबार के दौरान स्पॉट गोल्ड 1275.21 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया जो कि 10 नवंबर 2016 के बाद का उच्चतम स्तर है।
दो दिन में 470 रुपए महंगा हुआ सोना
घरेलू ज्वैलर्स की खरीदारी से दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 410 रुपए की उछाल दर्ज की गई। तेजी के बाद सोने का भाव क्रमश: 29,760 और 29,610 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। इससे पहले मंगलवार को सोने में 60 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। वहीं गिन्नी के भाव 100 रुपए चढ़कर 24,500 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए।
चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल
दिल्ली में चांदी तैयार की कीमत 925 रुपए की तेजी के साथ 42,750 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत में भी इतनी ही तेजी देखने को मिली। साप्ताहिक डिलीवरी मजबूती के साथ 42,320 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। चांदी सिक्कों के भाव में 1000 रुपए की तेजी देखने को मिली और लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए।