नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 63 रुपये की तेजी के साथ 46,329 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,266 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत भी 371 रुपये की तेजी के साथ 60,788 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,417 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,768 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 22.80 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि बुधवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,768 डॉलर प्रति औंस हो गई जिससे सोने की कीमतों में मजबूती आई।
सोना वायदा भाव में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 68 रुपये बढ़कर 47,266 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 68 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 47,266 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 13,147 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने की वजह से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,764.90 डॉलर प्रति औंस हो गई।
चांदी वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 414 रुपये की तेजी के साथ 62,000 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 414 रुपये यानी 0.67 प्रतिशत बढ़कर 62,000 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 10,520 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे मुख्यत: चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 1.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 22.77 डालर प्रति औंस हो गया।
कच्चा तेल वायदा कीमतों में गिरावट
कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में बुधवार को कच्चे तेल की कीमत 22 रुपये की हानि के साथ 6,072 रुपये प्रति बैरल रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 22 रुपये अथवा 0.36 प्रतिशत की हानि के साथ 6,072 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 7,824 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के कारण व्यापारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में कच्चा तेल कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.51 डॉलर प्रति बैरल रह गया। इस बीच वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.13 प्रतिशत घटकर 83.31 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, हर किसी को मिलेगी बड़ी राहत
यह भी पढ़ें: भारत का शहर बनेगा साफ-सुथरा, मोदी सरकार पानी की तरह खर्च करेगी पैसा
यह भी पढ़ें: बैंक में एफडी कराने वालों को हो रहा है भारी नुकसान...
यह भी पढ़ें: त्योहारों की खुशियों पर लगा ग्रहण, लौटते मानसून ने बिगाड़ा हर घर का बजट
यह भी पढ़ें: भारत के लिए वर्ष 2022 होगा सबसे अच्छा, पूरी दुनिया से इस मामले में रहेगा आगे