नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख को देखते हुए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 350 रुपए की तेजी के साथ 31,650 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी की कीमत भी 720 रुपए की तेजी के साथ 39,970 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
बाजार सूत्रों ने सोने की कीमतों में तेजी का कारण डॉलर की कमजोरी की वजह से सर्राफा मांग बढ़ने के कारण विदेशों में मजबूती के रुख को दिया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.27 प्रतिशत चढ़कर 1,353.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया और चांदी 0.48 प्रतिशत बढ़कर 16.92 डॉलर प्रति औंस हो गई। उन्होंने कहा कि इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में चालू शादी विवाह की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली के कारण भी तेजी के रुख को समर्थन प्राप्त हुआ।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 350 - 350 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 31,650 रुपए और 31,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि गिन्नी की कीमत 24,800 रुपए प्रति किग्रा पर अपरिवर्तित रही।
सोने की तरह चांदी हाजिर की कीमत 720 रुपए की भारी तेजी के साथ 39,970 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 385 रुपए बढ़कर 38,670 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल भी क्रमश: 74,000 रुपए और 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर बने रहे।