सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में तेजी और घरेलू ज्वैलर्स की खरीदारी से सोने की कीमतों में रिकवरी देखने को मिल रही है। प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर में तेजी के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 6 हफ्तों के निचले स्तर पर फिसल गया था। सिंगापुर में सोना 0.07 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 1221.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.03 फीसदी चढ़कर 16.16 डॉलर प्रति औंस हो गई है।
दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 95 रुपए की रिकवरी दर्ज की गई। तेजी के बाद सोने का भाव क्रमश: 28,665 और 28,515 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। इससे पहले मंगलवार को सोना 20 रुपए चढ़ा था। हालांकि, गिन्नी बिना किसी बदलाव के 24,300 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए।