नई दिल्ली। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतों में 110 रुपये उछाल आया और इसका हाजिर भाव बढ़कर 46,396 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने कहा कि सोने की वैश्विक कीमतों में रिकवरी आने से घरेलू बाजार में भी उछाल देखा गया। इससे पहले मंगलवार को सोना 46,286 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी भी बुधवार को 324 रुपये उछलकर 66,864 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इससे पहले कारोबारी दिवस में चांदी 66,540 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्स गोल्ड प्राइस में रिकवरी आने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमतों में 110 रुपये का उछाल आया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना मामूली तेजी के साथ 1783 डॉलर प्रति औंस और चांदी स्थिरिता के साथ 25.94 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी।
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 74 रुपये की तेजी के साथ 47,085 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 74 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,085 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 10,941 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से मुख्यत: सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,782 डॉलर प्रति औंस हो गई।
चांदी वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर बाजार की मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 251 रुपये की तेजी के साथ 67,766 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 251 रुपये यानी 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 67,766 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 9,495 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेज आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.03 डॉलर प्रति औंस हो गया।
यह भी पढ़ें: भारत का ये लाल है दुनिया का सबसे बड़ा दानवीर, बिल-मेलिंडा गेट्स, वॉरेन बफे व अजीम प्रेमजी को भी छोड़ा पीछे
यह भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर के खत्म होने से पहले भारत के लिए आई बुरी खबर
यह भी पढ़ें: SBI ने ATM से पैसे निकालने पर यहां लगाई रोक, बताई ये वजह
यह भी पढ़ें: Xiaomi ने की घोषणा, भारत में 5जी नेटवर्क आने के बाद लॉन्च होगा ये फोन
यह भी पढ़ें: 2020 में घटी भारत में अमीरों की संख्या, संपत्ति भी घटकर रह गई इतनी