नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमत मामूली 45 रुपये की तेजी के साथ 46,213 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इससे पहले सोमवार को सोना 46,168 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर चांदी मामूली 86 रुपये की गिरावट के बाद 66,389 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। सोमवार को चांदी 66,475 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्यूटिीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्स पर सोने की कीमतों में आई रिकवरी और रुपये के कमजोर पड़ने से दिल्ली में हाजिर सोने की कीमत मामूली 45 रुपये बढ़ गई।
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे की कमजोरी दिखाता हुआ 74.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1778 डॉलर प्रति औंस और चांदी स्थिरता के साथ 25.84 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 94 रुपये की हानि के साथ 46,980 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 94 रुपये यानी 0.2 प्रतिशत की हानि के साथ 46,980 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 10,734 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने सोना कीमतों में गिरावट आने का कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने को बताया। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,779.70 डॉलर प्रति औंस रह गई।
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 247 रुपये की गिरावट के साथ 67,515 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 247 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत की हानि के साथ 67,515 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 9,895 लॉट के लिये सौदे किये गये। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25.92 डालर प्रति औंस रह गया।
कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट
कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को कच्चा तेल की कीमत 16 रुपये की गिरावट के साथ 5,414 रुपये प्रति बैरल रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के जुलाई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 16 रुपये अथवा 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,414 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 9,493 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कच्चा तेल वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज होने का मुख्य कारण कमजोर हाजिर मांग के बीच व्यापारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.36 डॉलर प्रति बैरल रह गया। जबकि, वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.12 प्रतिशत घटकर 74.81 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
यह भी पढ़ें: फिर उड़ान भरेगी Jet Airways, आज मिली ये मंजूरी
यह भी पढ़ें: शेयर बाजारों की जोरदार तेजी नहीं है अच्छी, जानिए क्यों और किसने कही ये बात
यह भी पढ़ें: खुशखबरी, जिसके पास है आधार कार्ड उसे मिलेगी घर पर ये सुविधा
यह भी पढ़ें: वाहन चालक हो जाएं सावधान, सरकार कर रही है PUC को लेकर नया जुर्माना और टैक्स लगाने की तैयारी
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी ने रोटी-कपड़ा-मकान के बाद इन दो चीजों को बताया हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार