नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 61 रुपये की तेजी के साथ 46,472 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 46,411 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी का भाव भी इस दौरान 1,776 रुपये की तेजी के साथ 68,785 रुपये प्रति किलो हो गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 67,009 रुपये पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली गिरावट के साथ 1,777 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी का भाव 26.29 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में गुरुवार को सोने का हाजिर भाव मामूली रूप से घटकर 1,777 डॉलर प्रति औंस रह गया।
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर मांग के बीच सटोरियों के अपने सौदे कम करने से स्थानीय वायदा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 73 रुपये घटकर 47,020 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 73 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत गिरकर 47,020 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 10,290 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार सोने के भाव में नरमी का कारण कमजोर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करना रहा है। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,778.80 डॉलर प्रति औंस रही।
चांदी वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग से कारोबारियों ने अपने सौदों को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को चांदी की कीमत 499 रुपये की तेजी के साथ 69,542 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई वायदा अनुबंध का भाव 499 रुपये यानी 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,542 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 7,193 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.39 डॉलर प्रति औंस हो गया।
कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट
कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को घटाने से वायदा कारोबार में गुरुवार को कच्चा तेल की कीमत 20 रुपये की गिरावट के साथ 4,758 रुपये प्रति बैरल रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के मई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 20 रुपये अथवा 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,758 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 7,223 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के बीच व्यापारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने के कारण वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में गिरावट आई। हालांकि, वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 64.05 डॉलर प्रति बैरल हो गया। वहीं, वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.37 प्रतिशत बढ़कर 67.52 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
COVID-19 के खिलाफ जंग में भारत को मिली बड़ी मदद....
SBI मुश्किल घड़ी में लेकर आया खुशखबरी...
COVID-19 की दूसरी लहर है बहुत खतरनाक, डाल रही है ये असर
सुब्रत राय सहारा ने दी COVID-19 को मात...
गर्मी में भी पड़ सकती है कंबल की जरूरत, 778 रुपये EMI वाला एयर कूलर कर देगा सबको ठंडा