नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव का असर दुनियाभर के शेयर बाजारों के साथ ही साथ सोने और कच्चे तेल की कीमतों पर भी साफ दिखाई पड़ रहा है। सुरक्षित निवेश के लिए सोने की बढ़ी मांग की वजह से वैश्विक बाजारों में सोने का भाव 7 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है। विदेशी बाजार में सोने के भाव ने 1590 डॉलर प्रति औंस की ऊंचाई को छुआ, जो अप्रैल 2013 के बाद सबसे अधिक भाव है।
वायदा कारोबार में सोमवार को सोने का भाव 857 रुपए की उछाल के साथ 40,969 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव की वजह से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के लिए सोने की ओर अपना रुख किया है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर फरवरी के लिए गोल्ड कॉन्ट्रेक्ट का भाव 857 रुपए या 2.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,969 रुपए प्रति दस ग्राम पर चल रहा था और इस भाव में 5,559 लॉट में कारोबार हुआ।
अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने का भाव 874 रुपए या 2.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,170 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चांदी वायदा का भाव भी 1008 रुपए की तेजी के साथ 48,535 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार करते हुए देखा गया।