नयी दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के साथ मुनाफावसूली के लिए प्रतिभागियों के सौदे घटाने से बुधवार को वायदा कारोबार में सोना 114 रुपये गिरकर 37,890 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाला सोना 114 रुपये यानी 0.3 प्रतिशत गिरकर 37,890 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसमें 2,168 लॉट का कारोबार हुआ।
इसी प्रकार, दिसंबर में डिलीवरी वाला सोना 160 रुपये यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,482 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 151 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के मुनाफावसूली से वायदा कारोबार में सोने के भाव में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.37 प्रतिशत गिरकर 1,510.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
43,634 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई चांदी
वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से बुधवार वायदा कारोबार में चांदी 307 रुपये गिरकर 43,634 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। मल्टी कमोटिडी एक्सचेंज में सिंतबर महीने में डिलीवरी वाली चांदी 307 रुपये यानी 0.7 प्रतिशत गिरकर 43,634 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई, इसमें 4,019 लॉट का कारोबार हुआ।
इसी प्रकार, दिसंबर में डिलीवरी वाली चांदी 322 रुपये यानी 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,960 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। इसमें 458 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में , सिंगापुर में चांदी 0.72 प्रतिशत गिरकर 17.02 डॉलर प्रति औंस पर रही।