Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोना घरेलू वायदा बाजार में 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर उछला

सोना घरेलू वायदा बाजार में 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर उछला

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव भी 1815 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंचा

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: July 08, 2020 18:08 IST
Gold future price- India TV Paisa
Photo:PIXABAY

Gold future price

नई दिल्ली।  कोरोना संकट के बीच सोने में आई जोरदार तेजी से बुधवार को घरेलू वायदा बाजार में पहली बार कीमतें 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़कर 49045 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछल गया। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव भी 1815 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया।

भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दोपहर बाद सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 220 रुपये यानी 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 49020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव एमसीएक्स पर 49045 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला जोकि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

वहीं एमसीएक्स पर चांदी के सितंबर अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले कीमत 441 रुपये यानी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 50,643 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। उधर, कॉमेक्स पर सोने के अगस्त अनुबंध में पिछले सत्र से 5.25 डॉलर यानी 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 1815.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 1815.85 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि 2011 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है।

बाजार के जानकार बताते हैं कि संकट के इस समय निवेश के सबसे सुरक्षित साधन के तौर पर सोने के प्रति निवेशकों का रुझान बना हुआ है। कोरोना की वजह से दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं में तेज गिरावट देखने को मिली है। वहीं महामारी से नियंत्रण के कोई संकेत न मिलने के कारण निवेशक रिकवरी को लेकर भी अनिश्चितता से घिरे हुए हैं। इस वजह से इक्विटी मार्केट में भी उतार-चढ़ाव का रुख बना हुआ है। ऐसी स्थिति में निवेशकों के लिए सोना निवेश का सबसे अच्छा विकल्प बन गया है। निवेश मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी जारी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement