नई दिल्ली। अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के कारण प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर इंडेक्स 14 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इसके कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें 10 महीने के निचले स्तर पर आ गई हैं। अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ 1143.70 डॉलर प्रति औंस रह गया है। एक फरवरी को सोना 1136.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। ग्लोबल मार्केट में आई गिरावट का असर घरेलू बाजार पर पड़ा है।
जारी रहेगी सोने की कीमतों में गिरावट
अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने साल में पहली बार ब्याज दरें बढ़ा दी है। वहीं अगले साल इसमें भारी बढ़ोतरी की संभावना है। इसके कारण डॉलर इंडेक्स 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 102.30 के स्तर पर पहुंच गया है जो कि 2003 के बाद का उच्चतम स्तर है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1125 डॉलर प्रति औंस पर आ सकता है। इसका घरेलू सर्राफा बाजार पर भी पड़ेगा।
तस्वीरों में देखिए नए नोट को
Rs 500 and 1000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
सोने से निवेशकों का घटा रूझान
दुनिया की सबसे गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर की होल्डिंग नवंबर से अब तक करीब 10 फीसदी घट चुकी है। बुधवार को गोल्ड होल्डिंद 0.80 फीसदी घटकर 849.44 टन रह गया। गोल्ड मार्केट में निवेशकों के रूझान कम होने से ईटीएफ में बिकवाली देखने को मिल रही है।
इस महीने 1000 रुपए सस्ता हुआ सोना
कमजोर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सकेंतों के कारण इस महीने सोने में अब तक 1000 रुपए की गिरावट आ चुकी है। 3 दिसबंर को सोने का भाव 29,250 रुपए था जो कि अब 28,250 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई है। गौरतलब है कि देश में नोटबंदी के कारण सोने की मांग में गिरावट आई है।