नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में कमजोर मांग से मंगलवार को सोने की कीमत 150 रुपए के नुकसान के साथ 38,905 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, चांदी की कीमत भी 290 रुपए घटकर 48,028 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई, जो सोमवार को 48,318 रुपए प्रति किग्रा पर थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा कि रुपए में गिरावट आने के बावजूद कमजोर हाजिर मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाले सोने की कीमत में 150 रुपए प्रति 10 ग्राम की हानि दर्ज हुई।
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 39,055 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 1,497 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी गिरावट के साथ 17.81 डॉलर प्रति औंस रह गई। इस बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 28 पैसे लुढ़ककर 71.88 रुपए प्रति डॉलर रह गया।