![Gold falls Rs 100 on subdued jewellers' buying](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Gold falls Rs 100 on subdued jewellers' buying
नई दिल्ली। स्थानीय ज्वैलर्स की सुस्त मांग और विदेशों में कमजोर रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 100 रुपए टूटकर 33,620 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संगठन के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठाव घटने से चांदी भी 10 रुपए की गिरकर 38,090 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग घटने और विदेशों में कमजोरी के रुख के कारण सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की मांग पर भी असर पड़ा है। न्यूयॉर्क में सोने का हाजिर भाव घटकर 1,333.90 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 14.85 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत की शुद्धता वाले सोने का भाव 100-100 रुपए घटकर क्रमश: 33,620 रुपए और 33,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। शनिवार को सोने के दाम में 150 रुपए की गिरावट आई थी। 8 ग्राम वाली गिन्नी का भाव 26,800 रुपए के पिछले स्तर पर स्थिर बना रहा।
चांदी हाजिर 10 रुपए घटकर 38,090 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 81 रुपए बढ़कर 37,116 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। दूसरी ओर चांदी सिक्का का भाव लिवाल 80,000 और बिकवाल 81,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर बना रहा।