Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. लगातार तीसरे दिन सोने और चांदी की कीमतों में जारी है तेजी, 29880 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा गोल्‍ड

लगातार तीसरे दिन सोने और चांदी की कीमतों में जारी है तेजी, 29880 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा गोल्‍ड

शनिवार को सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही। आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से सोना 30 रु की तेजी के साथ 29,880 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया।

Manish Mishra
Published : February 18, 2017 16:31 IST
लगातार तीसरे दिन सोने और चांदी की कीमतों में जारी है तेजी, 29880 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा गोल्‍ड
लगातार तीसरे दिन सोने और चांदी की कीमतों में जारी है तेजी, 29880 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा गोल्‍ड

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही। वैश्विक बाजारों में कमजोरी आने के बावजूद स्थानीय स्तर पर शादी-विवाह के मौसम की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की लिवाली के समर्थन से सोना 30 रुपए की तेजी के साथ 29,880 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की खरीदारी बढ़ने से चांदी भी 50 रुपए की तेजी के साथ 43,450 रुपए प्रति किलो के भाव तक पहुंच गई।

यह भी पढ़ें : बिना झंझट सेकेंडों में पता करें अपना EPF बैलेंस, ये हैं सबसे आसान तरीके

शदी-विवाह के सीजन में मांग बढ़ने से आया सोने और चांदी की कीमतों में उछाल

  • बाजार सूत्रों के अनुसार, शादी-विवाह सीजन में मांग मजबूत होने से सोने में चमक बरकार है।
  • वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में शुक्रवार को सोने की कीमतें 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,234.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी की 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.95 डालर प्रति औंस रही।
  • दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता 30-30 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 29,880 रुपए और 29,730 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
  • पिछले दो दिनों में इसमें 225 रुपए का सुधार हुआ था। हालांकि गिन्नी 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही।
  • चांदी तैयार भी 50 रुपए चढ़ कर 43,450 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 75 रुपए मजबूत होकर 42,935 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।
  • सीमित कारोबार के दौरान चांदी सिक्का लिवाल 73,000 बिकवाल 74,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement