सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका में राजनीतिक उथल – पुथल के कारण ब्याज दरों में आक्रामक बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है। इसके कारण अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट वहीं सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग बढ़ी है। इसके अलावा घरेलू ज्वैलर्स की खरीदारी से भी सोने की कीमतों को सहारा मिला है। बुधवार को न्यूयॉर्क में सोना 1.96 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 1260.90 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 225 रुपए के सुधार के साथ क्रमश: 28,985 रुपए और 28,835 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। बुधवार को सोने में 160 रुपए की तेजी आई थी। गिन्नी बिना किसी बदलाव के 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए।