नई दिल्ली। सोने की कीमतों में हाल के दिनों में तेजी जरूर आई है लेकिन भाव आगे बढ़ेंगे या नहीं इसको लेकर आशंका है। इस तेजी से पहले दुनियाभर में सोने के एक्सचेंज ट्रेडिड फंड्स (ETF’s) ने अपने भंडार से बहुत बड़ी मात्रा में सोना बेचा है। शायद ETF’s को लंबी अवधि में सोने की कीमतों में ज्यादा तेजी नहीं दिख रही है जिस वजह से उन्होंने पहले ही अपने पास पड़े सोने में से कुछ सोना बाजार में बेच दिया है। ETF’s की बिकवाली की जानकारी वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की रिपोर्ट से निकलकर आई है।
WGC की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई के दौरान दुनियाभर में सोने के ETF’s ने 67.7 टन सोने की बिकवाली की है, जुलाई अंत में सोने के ETF’s का कुल भंडार घटकर 2245 टन रह गया है। जून अंत में यह भंडार 2312.7 टन दर्ज किया गया था। WGC की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे बड़े सोने के ETF ने जुलाई के दौरान अपने भंडार से 60.6 टन सोना बेचा है और उसका सोने का भंडार घटकर 791.9 टन रह गया है।
हाल के दिनों में सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है, घरेलू बाजार में सोने का भाव बढ़कर 30,000 रुपए के करीब पहुंच गया है जबकि विदेशी बाजार में भाव 1,300 डॉलर के करीब पहुंच चुका है। इस तेजी से पहले ही सोने के ETF’s ने अपने भंडार से सोना बेच दिया था। ऐसे में उनको कुछ घाटा तो जरूर हुआ होगा लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में हुई बिकवाली से लग रहा है कि सोने के ETF’s का नजरिया इसकी कीमतों में ज्यादा तेजी का नहीं है।