नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच स्थानीय आभूषण निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं की मांग हल्की रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 100 रुपए घटकर 31,350 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। हालांकि, इस बीच औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओ की छिटपुट पूछ-परख निकलने से चांदी 85 रुपए बढ़कर 39,385 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
बाजार सूत्रों के अनुसार शादी-विवाह का मौसम समाप्ति की ओर है। आभूषण विक्रेताओं एवं निर्माताओं की ओर से सोने की मांग घटी है। इसकी वजह से बाजार में दाम घटे हैं। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्यौरे में ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी के संकेत से डॉलर मजबूत हुआ। इससे सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग प्रभावित हुई और वैश्विक बाजारों में भी धारणा कमजोर रही। सिंगापुर के वैश्विक बाजार में सोना 0.23 प्रतिशत गिरकर 1,321 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.58 प्रतिशत घटकर 16.41 डॉलर प्रति औंस रही।
राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 100-100 रुपए घटकर क्रमश: 31,350 और 31,200 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई। पिछले दो दिन में इसके दाम 350 रुपए घटे हैं। सोने की आठ ग्राम गिन्नी का भाव 24,800 रुपए प्रति इकाई रहा है।
वहीं दूसरी तरफ चांदी में सुधार देखा गया है। चांदी तैयार का भाव 85 रुपए सुधरकर 39,385 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। साप्ताहिक डिलीवरी में इसका भाव 150 रुपए बढ़कर 38,340 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। चांदी सिक्का भाव पूर्वस्तर पर ही रहा। यह 74,000 रुपए लिवाल और 75,000 रुपए बिकवाल प्रति सैकड़ा के भाव पर पूर्ववत रहा।