नई दिल्ली। शुक्रवार को रुपए में मजबूती आने और कमजोर वैश्विक कारणों की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 121 रुपए घटकर 38,564 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के मुताबिक चांदी में भी कमजोरी रही और यह 851 रुपए टूटकर 46,384 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
इससे पहले गुरुवार को चांदी का भाव 47,235 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। 24 कैरेट सोने का दाम गुरुवार को 38,685 रुपए प्रति ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के हेड (एडवाइजरी-पीसीजी) देवर्श वकील ने कहा कि दिल्ली में सोने का हाजिर भाव मजबूत रुपए और कमजोर अंतरराष्ट्रीय रुख की वजह से टूट गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1497.17 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 17.54 डॉलर प्रति औंस पर कमजोरी के साथ कारोबार करते देखा गया।
वकील ने कहा कि व्यापार और भू-राजनीतिक चिंताओं के कुछ कम होने से कॉमेक्स पर सोने की कीमत 1497 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में एक प्रतिशत से अधिक की कमी आने के बाद रुपए में रिकवरी आई और वह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ कारोबार करते हुए देखा गया।