नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के साथ-साथ सुस्त स्थानीय मांग के कारण सोने की कीमत आज 300 रुपए की गिरावट के साथ 30,000 रुपए के स्तर से नीचे 29,750 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। उठान में गिरावट आने के कारण चांदी में गिरावट कहीं अधिक दिखाई दी। इसकी कीमत 800 रुपए की गिरावट के साथ 40,000 रुपए के स्तर से नीचे 39,300 रुपए प्रति किग्रा रह गई।
यह भी पढि़ये: बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट के 6.40 लाख शेयर किए दान, 29,574 करोड़ रुपए थी इन शेयरों की कीमत
अमेरिकी विनिर्माण क्षेत्र के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहने से डॉलर के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बनने तथा उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच भू-राजनीतिक चिंताओं के कम होने से सर्राफा मांग प्रभावित हुई। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,270 डॉलर प्रति औंस रह गया। मौजूदा स्तर पर स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर विक्रेताओं की मांग प्रभावित होने से भी सोने की कीमत में आगे और गिरावट आई।
यह भी पढि़ये: सरकार ने RIL पर लगाया 1,700 करोड़ रुपए का जुर्माना, लक्ष्य से कम उत्पादन मामले में हुई कार्रवाई
दिल्ली में 99.9 और 99.5 शुद्धता वाले सोने का भाव 300-300 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 29,750 रुपए और 29,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। गिन्नी की कीमत 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बनी रही। चांदी तैयार की कीमत 800 रुपए की गिरावट के साथ 39,300 रुपए प्रति किग्रा रह गई, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 885 रुपए की गिरावट के साथ 38,365 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। चांदी सिक्कों के भाव 1,000 रुपए की गिरावट के साथ लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।