नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिकवाली के चलते सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 166 रुपए की गिरावट के साथ 38,604 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के मुताबिक शनिवार को सोने का बंद भाव 38,770 रुपए प्रति दस ग्राम था।
एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट आने से दिल्ली में भी 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 166 रुपए घट गई।
उन्होंने बताया कि चांदी भी 402 रुपए की गिरावट के साथ सोमवार को 45,178 रुपए प्रति किलोग्राम रही, जिसका शनिवार को बंद भाव 45,580 रुपए प्रति किलोग्राम था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमश: 1458 डॉलर प्रति औंस और 16.86 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।
पटेल ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव कम होने की संभावना के चलते अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में सोने की कीमत 1460 डॉलर प्रति औंस से नीचे आने की वजह से घरेलू बाजार में भी इसका असर दिखाई दिया।
अमेरिका और चीन के बीच इस साल के अंत तक किसी समझौता होने की रिपोर्ट आने के बाद व्यापार तनाव में कमी आने की ताजा संभावना के चलते वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी का रुझान रहा।