![Gold continues to witness muted trend, up marginally by Rs 12](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Gold continues to witness muted trend, up marginally by Rs 12
नई दिल्ली। दिल्ली के सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे दिन कारोबार की चाल धीमी रही। सुस्त कारोबार के बीच गुरुवार को सोना 12 रुपए की मामूली तेजी के साथ 38,804 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। बुधवार को सोना 38,792 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि स्थिर वैश्विक कीमतों के बीच दिल्ली बाजार में 24 कैरेट वाले सोने के हाजिर भाव में 12 रुपए की तेजी आई। रुपए में गिरावट की वजह से सोने की तेजी को समर्थन मिला।
अंतर बैंक विदेशी विनियम बाजार में दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 11 पैसे कमजोर चल रहा था। वहीं चांदी भी 65 रुपए टूटकर 45,485 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। इससे पिछले दिन चांदी 45,550 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
वैश्विक बाजार में सोना और चांदी दोनों के भाव लगभग अपरिवर्तित रहे। सोना मामूली सुधार दर्शाता 1,475.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी साधारण नुकसान प्रदर्शित करता 16.94 डॉलर प्रति औंस रह गई।