Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold Rate : 475 रुपए की बढ़त के साथ सोना 38000 के पार, चांदी 378 रुपये तेज

Gold Rate : 475 रुपए की बढ़त के साथ सोना 38000 के पार, चांदी 378 रुपये तेज

आभूषण कारोबारियों की ताजा लिवाली से स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 475 रुपये की तेजी के साथ 38,420 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

Written by: India TV Business Desk
Published on: August 17, 2019 13:29 IST
Gold climbs Rs 475 on jewellers' buying, silver gains Rs 378- India TV Paisa

Gold climbs Rs 475 on jewellers' buying, silver gains Rs 378

नयी दिल्ली। आभूषण कारोबारियों की ताजा लिवाली से स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 475 रुपये की तेजी के साथ 38,420 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार सोने की तेजी के अनुरूप, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी की कीमत भी 378 रुपये की तेजी के साथ 44,688 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। 

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की मांग बढ़ने से सोने की कीमत में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि हालांकि, कमजोर वैश्विक रुख ने लाभ को कुछ सीमित कर दिया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव गिरावट दर्शाता 1,513 डॉलर प्रति औंस रह गया और चांदी का भाव भी 17.26 डॉलर प्रति औंस रह गया। 

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ट विश्लेषक (जिंस बाजार) तपन पटेल ने कहा कि हालांकि, अमेरिका के खुदरा बिक्री आंकड़ों में मजबूती दिखने से वैश्विक बाजारों में सोने में बिकवाली का जोर रहा। अमेरिकी आंकड़ों से खुदरा खपत में वृद्धि का संकेत मिलता है। वैश्विक इक्विटी कारोबार में निवेशकों की धारणा में सुधार से भी सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में मांग कमजोर पड़ी है। लेकिन, हांगकांग में जारी अशांति और व्यापार युद्ध को लेकर बढ़ी चिंताओं ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट का सीमित कर दिया।

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 475 - 475 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 38,420 रुपये और 38,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। आठ ग्राम वाली गिन्नी 28,700 रुपये पर अपरिवर्तित रही। चांदी हाजिर की कीमत 378 रुपये की तेजी के साथ 44,688 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी का भाव 594 रुपये की तेजी के साथ 43,824 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। चांदी सिक्का मांग के अभाव में 1,000 रुपये की गिरावट के साथ लिवाल 90,000 रुपये और बिकवाल 91,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement