![Gold climbs Rs 200 on jewellers buying, silver also firms up](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Gold climbs Rs 200 on jewellers buying, silver also firms up
नई दिल्ली। स्थानीय आभूषण कारोबारियों की ताजा लिवाली के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 200 रुपए की तेजी के साथ 32,870 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी की कीमत भी 150 रुपए की तेजी के साथ 37,550 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
बाजार सूत्रों ने सोने की कीमतों में तेजी आने का श्रेय घरेलू बाजार में स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग में आई तेजी को दिया। हालांकि विदेशों में कमजोरी के रुख ने लाभ को कुछ सीमित किया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना गिरावट के साथ 1,281.70 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी गिरावट के साथ 14.61 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200-200 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 32,870 रुपए और 32,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,500 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रही।
चांदी हाजिर की कीमत 150 रुपए की तेजी के साथ 37,550 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का भाव 316 रुपए की तेजी के साथ 36,550 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल 79,000 और बिकवाल 80,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर बना रहा।