नई दिल्ली। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने और इसके साथ-साथ विदेशों से मजबूती के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 170 रुपए की तेजी के साथ 31,820 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। हालांकि ऊंचे स्तर पर बिकवाली के दबाव में चांदी 580 रुपए की गिरावट के साथ 39,380 रुपए प्रति किग्रा पर आ गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि डॉलर के कमजोर होने से सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर सर्राफा मांग बढ़ गई, जिससे विदेशों में मजबूती का रुख कायम हो गया। विदेशों में इस मजबूत रुख की वजह से यहां कारोबारी धारणा मजबूत हो गई। सिंगापुर में सोना 0.40 प्रतिशत चढ़कर 1,358.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.36 प्रतिशत बढ़कर 16.88 डॉलर प्रति औंस के भाव बोली जा रही थी।
बाजार सूत्रों के अनुसार घरेलू हाजिर बाजार में चालू शादी विवाह की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषणविक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से सोने को और समर्थन मिला।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 170 - 170 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 31,820 रुपए और 31,670 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि गिन्नी की कीमत 24,800 रुपए प्रति किग्रा पर अपरिवर्तित रही।
दूसरी ओर चांदी हाजिर की कीमत 580 रुपए की गिरावट के साथ 39,380 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 30 रुपए घटकर 38,640 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल भी क्रमश: 74,000 रुपए और 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर बने रहे।