नई दिल्ली। वैश्विक संकेतों में नरमी के रुझानों के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के चलते सोने में पिछले तीन दिनों से जारी तेजी आज थम गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 100 रुपए गिरकर 30,525 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठाव के कारण चांदी की कीमत भी 75 रुपए घटकर 40,650 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
अमेरिका के बेहतर आर्थिक आंकड़ों के आने के बाद अगले महीने और उसके बाद से ब्याज दरों में वृद्धि की संभावनाओं के चलते डॉलर के मजबूत होने से सर्राफा मांग प्रभावित हुई और सोने में कमजोरी आई। इसके अलावा मौजूदा स्तर पर स्थानीय आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग घटने से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। सिंगापुर में सोना 0.07 प्रतिशत घटकर 1,276.70 डॉलर प्रति औंस रह गया।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 100-100 रुपए कमजोर होकर क्रमश: 30,525 रुपए और 30,375 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गए। विगत तीन कारोबारी सत्रों में सोने में 175 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि गिन्नी 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही।
चांदी हाजिर की कीमत भी 75 रुपए घटकर 40,650 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 135 रुपए घटकर 39,650 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा के स्तर पर स्थिर बना रहा।