नई दिल्ली। सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। बुधवार को सोना 30 रुपए चढ़कर एक बार फिर लगभग छह साल के उच्चतम स्तर 32,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। त्योहारी मांग बढ़ने की वजह से सोने में यह तेजी आई है। हालांकि औद्योगिक इकाइयों की कमजोर मांग की वजह से चांदी के भाव में 40 रुपए की गिरावट आई और इसका भाव घटकर 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया।
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि आगे आने वाली दिवाली के दौरान बिक्री बढ़ने के प्रति सकारात्मक रुख बना हुआ है जिससे सोने की मांग बढ़ रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1217.84 डॉलर प्रति औंस हो गया।
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.99 प्रतिशत और 99.95 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 30-30 रुपए बढ़कर क्रमश: 32,650 रुपए और 32,500 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। यह 29 नवंबर 2012 के बाद का सबसे उच्चतम स्तर है, उस दिन सोने का भाव 32,940 रुपए प्रति दस ग्राम था। हालांकि, गिन्नी का भाव बिना किसी बदलाव के 24,900 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा। पिछले हफ्ते 25 अक्टूबर को सोने की कीमत 6 साल के उच्चतम स्तर 32,625 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थीं।
इसके विपरीत चांदी हाजिर का भाव बुधवार को 40 रुपए घटकर 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया, जबकि साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव मामूली 5 रुपए की तेजी के साथ 38,350 रुपए प्रति किलोग्राम बोला गया। चांदी सिक्कों का भाव भी बढ़कर 76,000 रुपए खरीद और 77,000 रुपए बिकवाल प्रति सैकड़ा हो गया।