नई दिल्ली। विदेशी बाजारों से मिले संकेतों की मदद से मंगलवार के कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। आज की बढ़त के बाद सोना 49 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है। वहीं चांदी 65 हजार रुपये प्रति किलो के स्तर को पार कर गई है।
कहां पहुंची आज कीमतें
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं के भाव चढ़ने से स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 198 रुपये बढ़कर 48,480 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इससे पिछले दिन सोने का बंद भाव 48,282 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था। सोने के साथ चांदी में भी तेजी का रुख रहा और मंगलवार को भाव 1,008 रुपये बढ़कर 65,340 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। इससे पिछले दिन यह 64,332 रुपये प्रति किलो पर थी।
कैसा रहा वायदा कारोबार
हाजिर बाजार में तेजी की मदद से वायदा कारोबार में भी सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। फरवरी में डिलीवरी के लिए सोने का भाव बढ़त के साथ 48980 पर पहुंच गया। वहीं मार्च डिलीवरी के लिए कारोबार के दौरान चांदी का भाव 66 हजार के स्तर को पार कर गया।
साल 2020 में 28 फीसदी बढ़ा सोना
कोरोना संकट की वजह से साल 2020 में सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गईं थीं। साल के दौरान निवेशकों को सोने पर 28 फीसदी का रिटर्न मिला है। अगस्त 2020 के दौरान सोना 56 हजार रुपये के स्तर के पार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।
2021 में 63000 हजार तक पहुंच सकता है सोना
वहीं बाजार के जानकार मान रहे हैं कि साल 2021 में सोने की कीमत 63 हजार के स्तर तक पहुंच सकती है। एक रिपोर्ट में एचडीएफसी सिक्योरिटी और कॉमट्रेंड्ज के एक्सपर्ट्स ने अगले साल कीमतों के 57 हजार से 63 हजार के बीच तक पहुंचने का अनुमान दिया है।