नई दिल्ली। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के बीच विदेशों में कमजोरी के रुख को देखते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमतों में 100 रुपए की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के बाद 10 ग्राम सोने की कीमतें 29350 रुपए से गिरकर 29250 रुपए रह गई। वहीं, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी में भी भारी गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को चांदी का भाव 850 रुपए गिरकर 39300 रुपए प्रति किग्रा रह गया।
क्यों आई कीमतों में गिरावट
बाजार सूत्रों की मानें तो अमेरिका के निजी क्षेत्र के बेहतर रोजगार आंकड़ों के बाद अमेरिकी मुद्रा डॉलर की मांग बढ़ गई और उसमें मजबूती देखने को मिली। इसी के चलते ग्लोबल बाजारों में सोने के भाव गिर गए। साथ ही, घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण की मांग में आई गिरावट ने सोने की कीमतों पर दबाव बनाने का काम किया। यह भी पढ़े: #monsoon2017: सही गति से आगे बढ़ रहा है मानसून, समय से पहले गोवा में शुरू हो सकती है मानसूनी बारिश
इंटरनेशनल मार्केट में गिरा सोना
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,261.70 डॉलर प्रति औंस रह गया। जबकि चांदी 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.21 डॉलर प्रति औंस रह गया। आपके आधार को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार लाई नया सेफगार्ड, ऐसे सेफ रहेगा आपका डाटा
सोना हुआ 100 रुपए सस्ता
दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 100 .. 100 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 29,250 रुपए और 29,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। गुरुवार के कारोबार में सोने में 250 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि, गिन्नी की कीमत 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही। यह भी पढ़े: पेरिस समझौते से अलग हुआ अमेरिका, ट्रंप ने कहा- US इंडस्ट्री के लिए यह खराब और भारत चीन के लिए फायदेमंद
चांदी की कीमतों में 850 रुपए की गिरावट
सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 850 रुपए की गिरावट के साथ 39,300 रुपए प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 735 रुपए की गिरावट के साथ 39,200 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। हालांकि, चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर अपरिवर्तित रख लिए बंद हुए। यह भी पढ़े: भारत और रूस मिलकर बनाएंगे एयरक्राफ्ट, दोनों देशों के बीच कई और मुद्दों पर बनी सहमति