नई दिल्ली। सोने की कीमतों में बढ़त का सिलसिला सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में जारी रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 277 रुपये की बढ़त के साथ 52,183 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,906 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तर्ज पर चांदी में भी बढ़त का रुख रहा, चांदी आज 694 रुपये की बढ़त के साथ 65,699 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 65,005 रुपये प्रति किलो पर थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा, ‘‘जो बाइडेन की अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद और प्रोत्साहनों तथा कोरोना वायरस से संबंधित पैकेज की उम्मीद बंधी है। इससे सोने की कीमतों में उछाल अया।’’ उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों की चिंता में सोने में लिवाली देखने को मिल रही है। जिससे कीमतों में बढ़त दर्ज हुई है।
हाजिर बाजार की ताजा मांग से सोने के वायदा भाव में भी बढ़त देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर आपूर्ति वाला अनुबंध 308 रुपये या 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,475 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 12,577 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी आई। न्यूयॉर्क में सोना 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,960 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं हाजिर मांग बढ़ने के साथ कारोबारियों के द्वारा सौदा बढ़ाये जाने से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह के अनुबंध के लिये चांदी की कीमत 969 रुपये यानी 1.48 प्रतिशत बढ़कर 66,304 रुपये प्रति किलो रही। इसमें 14,441 लॉट के लिये कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार सकारात्मक घरेलू प्रवृत्ति के बीच प्रतिभागियों के सौदा बढ़ाये जाने से चांदी की कीमत में तेजी आयी। उधर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 25.86 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।