नई दिल्ली। विदेशी बाजार से मिले बेहतर संकेतों की मदद से शुक्रवार के कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती का रुख देखते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में शुक्रवार को 224 रुपये की तेजी दर्ज हुई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक आज सोना बढ़त के साथ 52,672 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुच गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,448 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत भी 620 रुपये की तेजी के साथ 69,841 रुपये प्रति किग्रा हो गयी, जो इससे पिछले सत्र में 69,221 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय कीमतों में मजबूती से दिल्ली सर्राफा हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के भाव में 224 रुपये की तेजी आई।’’ शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 21 पैसे की तेजी के साथ 73.45 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी दर्शाता 1,954 डॉलर प्रति औंस हो गया और चांदी 27.13 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही। बाजार के जानकारों के मुताबिक कोरोना संकट और वैक्सीन को लेकर अनिश्चितता को देखते हुए सोने की कीमतों को सहारा बना हुआ है, वहीं आने वाले समय में फेस्टिव सीजन औऱ शादियों के सीजन की शुरुआत को देखते हुए हाजिर बाजार में सोने में मजबूती बने रहने के संकेत हैं।
इसके साथ ही सोने और चांदी के वायदा कीमतों में भी आज बढ़त का रुख रहा। हाजिर बाजार के संकेतों और विदेशी बाजार के रुख को देखते हुए एमसीएक्स पर अक्टूबर अनुबंध सौदों में सोना वायदा भाव 82 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत मजबूत होकर 51,535 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके लिए 9,286 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह दिसंबर अनुबंध सौदों में चांदी वायदा भाव 236 रुपये यानी 0.35 प्रतिशत बढ़कर 68,378 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसके लिए 17,076 लॉट का कारोबार हुआ।