नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में आज भी बढ़त देखने को मिली है। बढ़त के बाद सोना 51 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंच गया वहीं चांदी की कीमत 69500 के पार पहुंच गई है।
आज क्या रही सोने और चांदी की कीमत
रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 335 रुपये की तेजी के साथ 50,969 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,634 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 382 रुपये की तेजी के साथ 69,693 रुपये प्रति किग्रा हो गई जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 69,311 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की कमजोरी के साथ बंद हुआ है, रुपये में इसी कमजोरी का असर सोने और चांदी के भाव पर देखने को मिला है।
कैसा रहा वायदा कारोबार
हाजिर मांग की मदद से वायदा कारोबार में भी सोने और चांदी की कीमतों मे बढ़त देखने को मिली है। फरवरी डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 0.55 फीसदी बढ़कर 51705 रुपये पर पहुंच गई। वहीं मार्च डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 70630 रुपये के स्तर पर पहुंच गई।
कहां पहुंच सकती है सोने की कीमत
बाजार के जानकारों का अनुमान है कि साल 2021 में सोना 63 हजार के स्तर तक पहुंच सकता है। साल 2020 में सोने ने अपने निवेशकों को 28 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगस्त में भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव रिकॉर्ड 56200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए। इस दौरान चांदी में भी रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। दरअसल कोरोना संकट के बाद अनिश्चितता को देखते हुए निवेशकों ने सोने में जमकर निवेश किया। फिलहाल सोना अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से करीब 10 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।