नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना और चांदी में गिरावट देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज के कारोबार में सोना 118 रुपये की गिरावट के साथ 49,221 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,339 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके साथ ही चांदी की कीमत भी 875 रुपये की गिरावट के साथ 63,410 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछला बंद भाव 64,285 रुपये प्रति किलोग्राम था। बीते सत्र के कारोबार में सोना 800 रुपये और चांदी 3000 रुपये से ज्यादा महंगी हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा, ‘‘कमजोर वैश्विक कीमतों और रुपये के रुख के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 118 रुपये की गिरावट आई। आज रुपया 3 पैसे की सीमित बढ़त के साथ बंद हुआ है।’’
कैसा रहा वायदा कारोबार
वहीं हाजिर मांग में कमजोरी की वजह से वायदा बाजार पर भी असर देखने को मिला है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी माह में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 412 रुपये यानी 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,697 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 12,034 लॉट के लिये कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयार्क में सोना 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,863.50 डॉलर प्रति औंस रह गया।
वहीं एमसीएक्स पर चांदी के मार्च 2021 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 956 रुपये यानी 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,236 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 12,509 लॉट के लिये कारोबार हुआ। हालांकि वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी 1.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.42 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
कैसी रही इस साल सोने की चाल
इस साल 7 अगस्त को सोना 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने अब तक के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा था। वहीं चांदी ने इसी दौरान 76008 रुपये प्रति किलो का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। दीवाली के बाद से कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। 24 नवंबर को सोने की कीमत 50 हजार रुपये के स्तर से नीचे आई थी, तब से कीमतें इस स्तर के नीचे ही बनी हुई हैं।