नई दिल्ली। नरम वैश्विक संकेतों तथा स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज लगातार दूसरे दिन नीचे आया और 25 रुपये टूटकर 31,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं की मांग घटने से चांदी भी 120 रुपये गिरकर 41 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर से नीचे आ गयी।
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर अभी और बढ़ाने की उम्मीद तथा विदेशी बाजारों में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग में कमी आयी। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.32 प्रतिशत गिरकर 1,254.16 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। यह पिछले साल दिसंबर के बाद का इसका न्यूनतम स्तर है। चांदी भी 0.49 प्रतिशत कमजोर होकर 16.19 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 25-25 रुपये गिरकर क्रमश: 31,570 रुपये और 31,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मंगलवार को सोना 55 रुपये टूटा था। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये पर टिकी रही। चांदी हाजिर भी 120 रुपये नरम होकर 40,880 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी 60 रुपये टूटकर 39,615 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। हालांकि चांदी सिक्का लिवाल 76 हजार रुपये और बि कवाल 77 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहा।