नई दिल्ली। विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 268 रुपये की गिरावट के साथ 50,860 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,128 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमतों में भी नरमी देखने को मिली है और चांदी 1,126 रुपये की गिरावट के साथ 62,189 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले दिन चांदी का बंद भाव 63,315 रुपये था।
क्यों आई कीमतों में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के रुख के साथ 1,901 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया जबकि चांदी 24.37 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित बना रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘निवेशकों को अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज की समयसीमा के संदर्भ में नतीजा आने का इंतजार है जिससे सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई।’’ मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (कमोडिटी मार्केट रिसर्च) विनीत दमानी का कहना है कि अमेरिका में कोराना वायरस के संदर्भ में नये प्रोत्साहन पैकेज पर समझौते की समयसीमा करीब आने से पहले निवेशकों में सतर्कता दिखाई दी जिससे सोने की कीमतों में एक सीमित दायरे में घट बढ हुई और मांग पर असर देखने को मिला।
कैसा रहा वायदा कारोबार
कमजोर हाजिर बाजार की मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर का सोना वायदा भाव 117 रुपये यानी 0.23 प्रतिशत घटकर 50,570 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इस अनुबंध में 14,026 लॉट के लिये कारोबार किया गया। सोने के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 84 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत की हानि के साथ 50,660 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इस अनुबंध में 1,402 लॉट के लिये कारोबार किया गया। वहीं कमजोर मांग होने की वजह से कारोबारियों ने चांदी में अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को दिसंबर अनुबंध के लिये चांदी का भाव 211 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,884 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 15,332 लॉट के लिये कारोबार हुआ।