नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की बिकवाली को देखते हुए बृहस्पतिवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में भी सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सोना 1,492 रुपये की गिरावट के साथ 52,819 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,311 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी में भी कमजोरी का रुख रहा और इसका मूल्य 1,476 रुपये की गिरावट के साथ 67,924 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 69,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रटीय बाजार में सोने का भाव कमजोरी के रुख के साथ 1,927 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव मामूली बढ़त के साथ 26.71 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के बैठक का ब्योरा जारी होने के बाद बृहस्पतिवार को डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमत में गिरावट जारी रही।’’
वहीं हाजिर मांग गिरने से कीमती धातुओं की वायदा कीमतों में भी गिरावट का रुख देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने के लिए डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 644 रुपये यानी 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,978 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 15,439 लॉट के लिये कारोबार हुआ। सोना के दिसंबर महीने के लिए डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 627 रुपये यानी 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,176 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 2,784 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वहीं चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,012 रुपये अथवा 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,951 रुपये प्रति किग्रा रह गयी जिसमें 10,166 लॉट के लिए कारोबार हुआ।