नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच बुधवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोना 640 रुपये की गिरावट के साथ 54,269 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी को बिकवाली दबाव का सामना करना पड़ा और इसकी कीमत भी 3,112 रुपये की गिरावट के साथ 69,450 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 72,562 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव कमजेारी के रुख के साथ 1,988 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव अपरिवर्तित रुख के साथ 27.43 डॉलर प्रति औंस था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के बैठक के ब्यौरे के जारी होने के पहले बुधवार को डॉलर सूचकांक में सुधार देखने को मिला जिससे सोने का आरंभिक लाभ कुछ कम हो गया।’’
वहीं कमजोर मांग से सोने और चांदी की वायदा कीमतों में भी गिरावट का रुख रहा। कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में बुधवार को अक्टूबर महीने की डिलीवरी सोना अनुबंध 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,210 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 15,644 लॉट के लिये कारोबार हुआ। सोना के दिसंबर महीने में डिलीवरी अनुबंध की कीमत 339 रुपये यानी 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,430 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 2,461 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वहीं चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,540 रुपये अथवा 2.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,965 रुपये प्रति किग्रा रह गयी जिसमें 10,182 लॉट के लिए कारोबार हुआ।