नई दिल्ली। रुपये के मूल्य में सुधार और निवेशकों की कमजोर मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को 357 रुपये की गिरावट के साथ 50,253 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पहले के कारोबार में सोना 50,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 532 रुपये की गिरावट के साथ 62,693 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। मंगलवार के कारोबारी सत्र में यह भाव 63,171 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा, ‘‘वैश्विक कीमतों में मजबूती के बावजूद केन्द्रीय बैंक के हस्तक्षेप के कारण रुपये के मूल्य में भारी सुधार होने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 357 रुपये की गिरावट आई। दिन के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये में करीब 32 पैसे की मजबूती रही। पटेल ने कहा कि एक महीने में कोविड-19 के टीके को लेकर आई सकारात्मक घोषणाओं से निवेशक सोने जैसे सुरक्षित विकल्प के मुकाबले निवेश के दूसरे विकल्पों की तरफ रुख कर रहै हैं जिससे सोने की कीमतों में नरमी दिखी है।
वहीं कमजोर हाजिर मांग के कारण वायदा कारोबार में भी कीमतों में दबाव देखने को मिला है। कमजोर संकेतों की वजह से कारोबारियों ने सोने के सौदों की कटान की जिससे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 291 रुपये यानी 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,475 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 7,626 लॉट के लिये कारोबार किया गया। वहीं चांदी में कमजोर मांग के कारण मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 284 रुपये यानी 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,964 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 12,931 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.63 डॉलर प्रति औंस रह गयी।