नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। ये लगातार चौथा सत्र रहा जब सोने की कीमतों में नरमी दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सोने की कीमत दिल्ली में 485 रुपये की गिरावट के साथ 50,418 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रह गयी। इससे पिछले कारोबार सत्र में भी सोना गिरावट के साथ यह 50,903 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। चांदी भी आज के कारोबार में 2,081 रुपये की गिरावट के साथ 58,099 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गया,। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 60,180 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 485 रुपये की गिरावट रही जो कि कीमती धातु में लगातार चौथे कारोबारी सत्र की गिरावट को दर्शाता है।’’ वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने में नरमी देखने को मिली। विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,854 डॉलर प्रति औंस पर था और चांदी 22.12 डॉलर प्रति औंस पर रही। तपन पटेल के मुताबिक यूरोप में वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण आम आर्थिक गतिविधियों में मंदी की आशंका के बीच सोने की कीमत में गिरावट जारी रही।
वहीं हाजिर मांग कमजोर पड़ने के कारण कारोबारियों ने अपने जमा सौदे को कम किया जिससे वायदा बाजार में सोने की कीमत बृहस्पतिवार को 0.16 प्रतिशत गिरी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 80 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,428 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 6,936 लॉट के लिये कारोबार हुआ। सोना के दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 68 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,482 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 11,780 लॉट के लिये कारोबार हुआ। दूसरी तरफ चांदी में भी गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये चांदी 1,536 रुपये यानी 2.63 प्रतिशत टूटकर 56,952 रुपये किलो रह गयी। इसमें 15,822 लॉट के लिये कारोबार हुआ।