नई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 2016-17 में पूंजी बाजार में 49,000 करोड़ रुपए से अधिक राशि का निवेश किया। जबकि इससे पिछले साल विदेशी निवेशकों ने अच्छी-खासी राशि बाजार से निकाली थी। पिछले साल विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में जमकर निवेश किया जबकि दूसरी तरफ बॉन्ड्स से उन्होंने पैसों की निकासी की।
यह भी पढ़ें :सरकार लाने वाली है आसान नियमों वाली यह इक्विटी सेविंग्स स्कीम, टैक्स बेनिफिट भी मिलेगा ज्यादा
डिपोजिटरी के आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 2016-17 में 56,123 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की खरीद की। वहीं, दूसरी तरफ 7,029 करोड़ रुपए मूल्य के बॉन्ड की बिक्री की। इस तरह से शुद्ध प्रवाह 49,095 करोड़ रुपए का रहा।
FPI ने पिछले वित्त वर्ष की शुरुआत सकारात्मक तरीके से की और रिजर्व बैंक द्वारा 2016-17 की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में कटौती तथा बेहतर मॉनसून की उम्मीद में पहले छह महीने में 47,000 करोड़ रुपए का निवेश किया।
यह भी पढ़ें :11,999 रुपए में लॉन्च हुआ फीचर पैक्ड Moto G5 स्मार्टफोन, आज रात 12 बजे से शुरू होगी बिक्री
वहीं दूसरी तरफ 2015-16 में इक्विटी एवं बॉन्ड से शुद्ध रूप से 18,175 करोड़ रुपए की पूंजी निकासी हुई थी। इसमें 14,171 करोड़ रुपए शेयर बाजार से तथा 4,004 करोड़ रुपए बांड बाजार से निकाले गए।