Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. फरवरी में अभी तक एफपीआई निवेश 24,965 करोड़ रुपये, तेज रिकवरी के संकेतों का असर

फरवरी में अभी तक एफपीआई निवेश 24,965 करोड़ रुपये, तेज रिकवरी के संकेतों का असर

बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने इक्विटी में 24,204 करोड़ रुपये और डेट में 761 करोड़ रुपये निवेश किए। इस तरह एक फरवरी से 19 फरवरी के बीच कुल निवेश 24,965 करोड़ रुपये रहा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: February 21, 2021 17:54 IST
एफपीआई का निवेश बढ़ा- India TV Paisa
Photo:PTI

एफपीआई का निवेश बढ़ा

नई दिल्ली। आम बजट से निवेशकों की धारणा मजबूत होने और विभिन्न संगठनों द्वारा देश की आर्थिक वृद्धि में तेजी के अनुमानों के चलते विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने फरवरी में भारतीय बाजारों में 24,965 करोड़ रुपये का निवेश किया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने इक्विटी में 24,204 करोड़ रुपये और डेट में 761 करोड़ रुपये निवेश किए। इस तरह एक फरवरी से 19 फरवरी के बीच कुल निवेश 24,965 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले महीने में एफपीआई ने सकल आधार पर 14,649 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

ग्रो के सह-संस्थापक एवं सीओओ हर्ष जैन ने कहा, ‘‘विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने आगामी वर्ष में भारत के लिए उच्च आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान व्यक्त किया है।’’ एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा कि एफपीआई का रुख भारतीय बाजारों के लिए सकारात्मक रहा, क्योंकि आईएमएफ ने भारत के लिए 2021 में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था होने की भविष्यवाणी की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि एफपीआई का प्रवाह अगले महीने भी सकारात्मक रहेगा।

ये लगातार पांचवा महीना है जब विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुद्ध रूप से घरेलू बाजार में खरीदारी की है। दिसंबर के महीने में निवेशकों ने रिकॉर्ड निवेश किया था। आंकड़ों के मुताबिक  विदेशी निवेशकों ने दिसंबर महीने में शेयरों में शुद्ध रूप से रिकार्ड 62,016 करोड़ रुपये निवेश किये जबकि बांड में 6,542 करोड़ रुपये लगाये। शुद्ध रूप से कुल निवेश दिसंबर महीने में 68,558 करोड़ रुपये रहा। नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी लि. द्वारा एफपीआई आंकड़ा उपलब्ध कराये जाने के बाद से इक्विटी खंड में यह सर्वाधिक निवेश है। इससे पहले, एफपीआई ने नवंबर माह में इक्विटी में सर्वाधिक 60,358 करोड़ रुपये निवेश किये थे। आंकड़े के अनुसार एफपीआई अक्टूबर और नवंबर में शुद्ध रूप से लिवाल रहे थे। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अक्टूबर में 22,033 करोड़ रुपये तथा नवंबर में 62,951 करोड़ रुपये निवेश किये। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement