नयी दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने नवंबर के पहले सप्ताह में घरेलू पूंजी बाजारों 12,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है। सरकार के आर्थिक सुधारों से बाजार धारणा में सुधारा हुआ है। डिपॉजिटरी के ताजा आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने 1-9 नवंबर के दौरान शेयरों में शुद्ध रूप से 6,433.8 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया।
वहीं ऋण या बांड बाजार में उनका शुद्ध निवेश 5,673.87 करोड़ रुपए रहा। इस तरह घरेलू पूंजी बाजारों में उनका शुद्ध निवेश 12,107.67 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले दो माह में भी एफपीआई का पूंजी बाजारों में शुद्ध निवेश किया था। अक्टूबर में एफपीआई का शुद्ध निवेश 16,464.6 करोड़ रुपए और सितंबर में 6,557.8 करोड़ रुपए रहा था।
सैम्को सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख उमेश मेहता ने कहा, 'एफपीआई ने खुले दिल से खरीदारी नहीं की। उन्होंने सप्ताह के दौरान प्रतिदिन औसतन 550 करोड़ रुपए की लिवाली की। पूर्व में एफपीआई ने आक्रामक तरीके से 1,500 से 2,000 करोड़ रुपए की लिवाली की थी।'