नई दिल्ली। विदेशी निवेशकों ने इस महीने अब तक पूंजी बाजारों से करीब 18,000 करोड़ रुपए (2.65 अरब डॉलर) की पूंजी निकासी की है। मुख्य रूप से वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम में तेजी तथा अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के कारण यह निकासी की गयी है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अप्रैल में पूंजी बाजार से 15,500 करोड़ रुपए से अधिक की निकासी की।
ताजा आंकड़ों के अनुसार FPI ने 2 से 18 मई के बीच शेयर बाजारों से 4,830 करोड़ रुपए तथा बांड बाजार से 12,947 करोड़ रुपए निकाले। कुल मिलाकर 17,771 करोड़ रुपए की निकासी की गयी।
ऑनलाइन निवेश की सुविधा देने वाली ग्रो के मुख्य परिचालन अधिकारी हरीश जैन ने कहा कि निकासी का कारण कच्चे तेल के भाव में तेजी तथा अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ता तनाव है। इस साल अबतक FPI ने शेयरों में 3,600 करोड़ रुपए लगाये जबकि बांड बाजार से करीब 24,000 करोड़ रुपए निकाले।