Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. एक बार फिर खरीदारी के मूड में आए FPI, तीन दिन में पूंजी बाजार में लगाए 2,300 करोड़ रुपए

एक बार फिर खरीदारी के मूड में आए FPI, तीन दिन में पूंजी बाजार में लगाए 2,300 करोड़ रुपए

फरवरी महीने के पहले तीन दिन में FPI ने पूंजी बाजार में 2,300 करोड़ रुपए डाले हैं। FPI टैक्‍सेशन पर स्थिति स्पष्ट होने के बाद वे निवेश कर रहे हैं।

Manish Mishra
Published : February 05, 2017 14:22 IST
एक बार फिर खरीदारी के मूड में आए FPI, तीन दिन में पूंजी बाजार में लगाए 2,300 करोड़ रुपए
एक बार फिर खरीदारी के मूड में आए FPI, तीन दिन में पूंजी बाजार में लगाए 2,300 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। लगातार चार महीने की बिकवाली के बाद फरवरी में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भारतीय पूंजी बाजार के प्रति आकर्षण फिर बढ़ता दिख रहा है। फरवरी महीने के पहले तीन दिन में FPI ने पूंजी बाजार में 2,300 करोड़ रुपए डाले हैं। FPI टैक्‍सेशन पर स्थिति स्पष्ट होने के बाद वे निवेश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : जनवरी में विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजार से निकाले 5,100 करोड़ रुपए

  • इससे पहले अक्‍टूबर से जनवरी की अवधि में विदेशी निवेशकों ने शेयर और डेट बाजार से कुल 80,310 करोड़ रुपए की निकासी की थी।
  • उससे पहले उन्होंने पूंजी बाजार में 20,000 करोड़ रुपए का निवेश किया था।
  • डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एक से तीन फरवरी के दौरान FPI ने शेयरों में शुद्ध रूप से 1,246 करोड़ रुपए का निवेश किया।
  • जबकि इस दौरान उन्होंने ऋण या बांड बाजार में 1,098 करोड़ रुपए का निवेश किया।
  • इस तरह उनका शुद्ध निवेश 2,344 करोड़ रुपए रहा।
  • वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में श्रेणी एक और दो के FPI को अप्रत्यक्ष स्थानांतरण पर टैक्‍सेशन से छूट से प्रस्ताव किया है, जिससे निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है।

यह भी पढ़ें : तीन लाख रुपए से अधिक नकद लेने पर देना होगा उतना ही जुर्माना, पहली अप्रैल से होगी शुरुआत

जियोजित बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा

शेयरों पर दीर्घावधि के पूंजीगत लाभ कर में किसी तरह का बदलाव न होने से निवेशकों की लेनदेन की लागत को लेकर आशंका दूर हुई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement